भवाली, नैनीताल – 16 वर्षीय नाबालिक से दुगनी उम्र की युवक ने किया दुष्कर्म, नाबालिक हुई गर्भवती
आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भवाली, नैनीताल- निकटवर्ती भवाली के एक समीपवर्ती गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिक के साथ दोगुनी उम्र के युवक के द्वारा जबरन दुष्कर्म करने की घटना प्रकाश में आई है। दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। मामले में भवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया भवाली कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 32 वर्षीय आरोपित गिरीश चंद्र छिम्वाल पुत्र भैरव दत्त छिम्वाल निवासी ग्राम छिमी पोस्ट सिमराड़ भवाली करीब तीन चार माह पूर्व नाबालिक को जबरन एक गधेरे में ले गया। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना से पीडित बहुत डरी सहमी सी रहने लगी और आखिर अपने परिजनों आपबीती बताई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नाबालिक की मेडिकल रिपोर्ट देखने पर उसमें गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। वर्तमान में नाबालिक की उम्र 16 वर्ष 11 माह है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। जहां से उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।