नैनीताल पुलिस ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में बरामद नशीले इंजेक्शन और गांजानैनीताल पुलिस ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में बरामद नशीले इंजेक्शन और गांजा
Spread the love

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लालकुआं में 210 नशीले इंजेक्शन, रामनगर में 44.26 किलो गांजा बरामद — तीन तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन सीज

हल्द्वानी/रामनगर। “Drug Free Devbhoomi” अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश और पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर दो वाहनों को सीज किया है।

एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. ने बताया कि नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” पर काम करते हुए लगातार कार्रवाई जारी है।

मामला-1 : लालकुआं में 210 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली लालकुआं पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर के पास दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 210 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें

  • 105 Buprenorphine Injection

  • 105 AVIL Injection शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
मनोज कश्यप पुत्र स्व. ओमकार कश्यप निवासी हरिपुर पूर्णानंद, थाना हल्द्वानी
धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र नन्हे लाल मौर्या निवासी गोल्डन फर्नीचर, चौधरी कॉलोनी, मंडी हल्द्वानी — के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास और सप्लाई नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

👉 यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में साइबर ठगी का पर्दाफाश, तीन युवक गिरफ्तार
👉 संबंधित खबर:भारत का पहला कांच का सस्पेंशन ब्रिज 

मामला-2 : रामनगर में 44.26 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, कैंटर सीज

वहीं दूसरी ओर कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने मालधन रोड पर चौधरी ढाबे से लगभग 500 मीटर आगे चेकिंग के दौरान एक कैंटर (UK 04 CA 8489) को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से तीन कट्टों में भरा 44.26 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2.25 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी किशन चंद्र जोशी (उम्र 44 वर्ष) पुत्र केशव दत्त जोशी, निवासी छोटी हल्द्वानी, कालाढूंगी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को सीज कर लिया गया है और नशे की सप्लाई चेन को लेकर पूछताछ जारी है।

एसएसपी नैनीताल का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजुनाथ टी.सी. ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “Drug Free Devbhoomi” अभियान के तहत पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है। जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

 


Spread the love