देहरादून में बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से रह रहीं दो बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, जल्द होंगी डिपोर्ट
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वीवीआईपी कार्यक्रमों के दृष्टिगत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) की संयुक्त टीम ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में रह रही थीं। दोनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डिपोर्ट किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं दिल्ली से टैक्सी में सवार होकर देहरादून पहुंची थीं। जांच में खुलासा हुआ कि इनमें से एक महिला ने टैक्सी चालक को बातों में फंसाकर उससे शादी भी कर ली थी। इससे पहले भी देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत कई विदेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की थी।
👉 यह भी पढ़ें:हल्द्वानी भीमताल रोड हादसा
थाना डालनवाला पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सत्यापन अभियान शुरू किया गया। इस दौरान पकड़ी गई दोनों महिलाएं बांग्लादेश की नागरिक निकलीं, जिनके पास कोई वैध वीजा या पहचान पत्र नहीं था।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि दोनों महिलाओं के खिलाफ विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
इससे पहले, इसी वर्ष की शुरुआत में पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में अभियान चलाकर 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि कई को सत्यापन के बाद डिपोर्ट किया गया था।
पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में विदेशी नागरिकों के सत्यापन अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि राज्य में अवैध रूप से रह रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

