नैनीताल पुलिस का नशे व सट्टे के खिलाफ बड़ा एक्शन, सात आरोपी गिरफ्तार
नैनीताल। जिलेभर में नशे, सट्टे और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बनभूलपुरा, भवाली, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, कच्ची और देशी शराब, बियर, सट्टा सामग्री और वाहन बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस टीमों द्वारा 11 मई 2025 को अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई और सात मामलों में आरोपियों को पकड़ा गया।
बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई
-
नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
अभियुक्त साजिद पुत्र गुड्डू (उम्र 20 वर्ष), निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा को गौला पार्किंग से 12 नशीले इंजेक्शन (Buprenorphine और Avil) के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ FIR संख्या 120/25, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। -
सट्टा लगाते युवक की गिरफ्तारी
अभियुक्त आरिश पुत्र मुनीर खां (उम्र 20 वर्ष), निवासी बनभूलपुरा को रेलवे पटरी के पास सट्टा लगाते समय गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सट्टा डायरी, पेन और ₹2540 नकद बरामद हुए। FIR संख्या 121/25, धारा 13 जुआ अधिनियम में दर्ज की गई। -
देशी शराब के साथ युवक दबोचा गया
अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र मोनू कुमार (उम्र 28 वर्ष), निवासी गोरा पड़ाव, हल्द्वानी को चोरगलिया रोड पर रेलवे फाटक के पास से 2 पेटी माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ पकड़ा गया। FIR संख्या 122/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना चोरगलिया की कार्रवाई
-
कार से बीयर की तस्करी
अभियुक्त मुकुल सिंह बर्गली (उम्र 30 वर्ष), निवासी हिम्मतपुर गौलापार को उम्मेदपुर-01 क्षेत्र से 5 पेटी बियर (48 बोतलें और 24 केन) तथा UK04E2345 नंबर की ऑल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया। FIR संख्या 45/25, धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया। -
कच्ची शराब के साथ एक और गिरफ्तार
अभियुक्त बुद्धि वल्लभ पलड़िया (उम्र 48 वर्ष), निवासी रतनपुर नेगी को 89 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। FIR संख्या 44/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत हुआ।
थाना भवाली की कार्रवाई
-
89 पाउच अवैध शराब बरामद
चौकी प्रभारी क्वारब, अ.उ.नि. गोविंदी टम्टा की टीम ने ईश्वरी सिंह जीना, निवासी ग्राम कूल, भवाली को 89 पाउच अंगूर मसालेदार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाली लालकुआं की कार्रवाई
-
कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में अभिषेक कुमार पुत्र रमेश कुमार (उम्र 20 वर्ष), निवासी हिम्मतपुर चौम्बाल को गौलागेट के पास 63 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। FIR संख्या 100/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ।
