Spread the love

बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ गाली-गलौच, डराने-धमकाने का है मामला

सचिव सुंदरम से अभद्रता का आरोप, मुकदमा दर्ज

देहरादून – सचिवालय में वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को  लिखित तहरीर दी है जिसके बाद कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कर ली गयी है शिकायत पत्र में बॉबी पंवार और उनके दो साथियों द्वारा सचिव आवास स्थित विश्वकर्मा भवन कार्यालय में सचिव महोदय और उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने, शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी आदि आरोप लगाये गए है इस शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर थाने में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने अपराध संख्या 475/24 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कपिल कुमार के मुताबिक,

आज दिनांकः 06.11.2024 को सांय लगभग 06:25 बजे के आसपास श्री मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव, उत्तराखण्ड शासन के सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष संख्या 201 में श्री बॉबी पंवार नामक व्यक्ति अपने 02 साथियों के साथ मिलने के लिए आया। सचिव महोदय द्वारा जब उक्त व्यक्ति को मिलने के लिए अपने कक्ष में बुलाया गया तो उसके द्वारा सचिव महोदय के समक्ष अत्यन्त दुर्व्यवहार किया गया तथा सचिव महोदय को गाली-गलौच, डराने-धमकाने तथा जान से मारने की धमकी उक्त व्यक्ति द्वारा दी गयी, जिस दौरान सचिव महोदय द्वारा हमें (कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव एवं अनूप डंगवाल, अपर निजी सचिव) बुलाकर उसे बाहर भेजने के निर्देश दिये गये, परन्तु उक्त व्यक्ति ने सचिव महोदय के समक्ष ही हमसे भी धक्का-मुक्की, हाथापाई तथा मारपीट की गयी तथा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी गयी, जिससे हमें जान-माल के नुकसान की आशंका है। यदि भविष्य में सचिव महोदय अथवा हमारे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पंवार नाम का उक्त व्यक्ति उत्तरदायी होगा।

अतः श्री बॉबी पंवार के दुर्व्यवहार तथा जान से मारने की धमकी के दृष्टिगत सचिव महोदय के निर्देशानुसार उक्त व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने का कष्ट करें तथा उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत उसके विरूद्ध उचित एवं कठोर विधिक कार्यवाही कराने का कष्ट करें ताकि भवष्यि में इस व्यक्ति के द्वारा सचिवालय के किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी के साथ भी इस तरह का दुर्व्यवहार न किया जा सके।

इस घटना के बाद सचिवालय के अधिकारियों में काफी आक्रोश और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।


Spread the love