बाइक सवार ने लगाया पंप स्वामी को चूना
पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाकर बिना भुगतान करें बाइक सवार फरार
हल्द्वानी। शुक्रवार रात्रि लगभग 7.45 में नैनीताल रोड स्थित पेट्रोल पंप गुरु नानक सर्विस स्टेशन दो बाइक सवारों के द्वारा पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया गया। पेट्रोल डलने के बाद बाइक पर सवार उक्त दोनों युवक बिना भुगतान किए भाग गए। जिनको सेल्समैन द्वारा पकड़ने की भी कोशिश की गई उसके बाद भी बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गए। जिनकी कारस्तानी CCTV कैमरे में क़ैद हुई है। बुलेट मोटरसाइकिल में आगे और पीछे दोनों जगह नंबर भी नहीं थे।
रामपुर रोड स्थित नेशनल फ़्यूल पम्प में भी इसी तरीक़े की हरकत हुई थी। जबकि इतने व्यस्त महानगर में इतनी पुलिस फोर्स होने के बावजूद ऐसी लूट की घटना पर पेट्रोलियम एसोसिएशन में रोष व्याप्त है।
