कोटद्वार में प्रेमजाल और ब्लैकमेलिंग का खुलासा, फिल्मी स्टाइल में करते थे ब्लैकमेल
कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लैकमेलिंग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बिजनौर निवासी एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वाहन चालकों को पहले प्रेमजाल में फंसाता था और फिर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपियों द्वारा झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूली जाती थी।
एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक महिला और उसके सहयोगी ने उससे धोखाधड़ी कर बड़ी रकम ऐंठ ली है। शिकायत मिलते ही कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह (निवासी ताहरपुर, नजीबाबाद, बिजनौर) और निधि शर्मा (निवासी ग्राम प्रेमपुरी, मंडावली, बिजनौर) के रूप में हुई है। पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, निधि शर्मा सुनियोजित तरीके से सड़कों पर वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी और बातचीत के जरिए उनसे दोस्ती करती थी। जब चालक उसके झांसे में आ जाता, तो वह उसे किसी कमरे में बुलाती, जहां कुछ समय बाद नवजोत अचानक पहुंचकर दोनों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लेता।
इसके बाद आरोपी उन्हें दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते थे। पुलिस को अब तक ऐसे कई पीड़ितों की जानकारी मिली है, जिनसे इसी तरीके से ठगी की गई।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
