Spread the love

सरे बाजार दो पक्ष में हुआ खूनी संघर्ष, 3 घायल, एक की हालत गंभीर

लालकुआं/हल्द्वानीः  नगर के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन तिराहे पर व्यवसायी पक्षो में ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद के चलते जबरदस्त खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें तीन व्यापारी बुरी तरह चोटिल हो गए, तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं रेलवे स्टेशन तिराहे पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले दो व्यापारी पक्षो के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी डंडे चल गए, परिणाम स्वरूप उक्त विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।

जिसमें राजीव कश्यप, विशाल कश्यप और ध्रुव कश्यप जख्मी हो गए, जिसमें विशाल के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके बाद तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

इधर कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। देर शाम अचानक चौराहे पर चले लाठी डंडों की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


Spread the love