बोतल असली, शराब नकली: सस्ती शराब के पीछे छिपा था खतरनाक खेल, हल्द्वानी में फैला जाल
दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में जहरीली शराब और उपकरण बरामद
हल्द्वानी – उत्तराखंड पुलिस की एसओजी और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली और जहरीली शराब का अवैध कारोबार चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट, फर्जी स्टीकर, ढक्कन, उपकरण और एक स्कूटी बरामद की है।
यह कार्रवाई ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025 के अंतर्गत की गई, जिसके तहत उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों और एसओजी को तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव (कोतवाली हल्द्वानी) और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में यह रेड की गई।
दिनांक 20 अप्रैल 2025 को रामपुर रोड, बजवाल ट्रेडर्स के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 40 लीटर नकली कैमिकल युक्त शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, फर्जी आबकारी स्टीकर व ढक्कन, अवैध उपकरण, और एक स्कूटी (UP25 CZ 2688) बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्कर
-
सचिन जायसवाल (34 वर्ष), पुत्र अजय प्रकाश – निवासी लाल फाटक, बदायूं रोड, थाना कैंट, जिला बरेली (उ.प्र.)
-
सोनू कश्यप (30 वर्ष), पुत्र स्व. झब्बू लाल – निवासी पुराना शहर, सतीपुर, थाना बरादरी, जिला बरेली (उ.प्र.)
जब्त सामग्री की सूची
-
40 लीटर नकली शराब (स्प्रिट व कैमिकल मिश्रित)
-
20 लीटर शुद्ध स्प्रिट
-
20 भरे हुए नकली पव्वे (गुलाब मार्का)
-
41 खाली पव्वे (मैकडवल), 07 खाली पव्वे (गुलाब)
-
247 ढक्कन (मैकडवल), 1746 ढक्कन (बाजपुर डिस्टिलरी)
-
उत्तराखंड आबकारी विभाग के फर्जी स्टीकर व चिट का रोल
-
एल्कोमीटर, पेचकस, सूजे, चिमटी, फनल, छलनी, मग, ड्रम, प्लास्टिक सुतली, नीली बाल्टी
-
दो रंग/केमिकल की बोतलें, एक एल्युमीनियम भगोना, एक चाकू
-
तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी (UP25CZ-2688)
कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 118/2025, अंतर्गत धारा 60(1)(2)/72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 271/336/338/340 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। इस सफल कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
