Spread the love

हल्द्वानी में आया रंगदारी मांगने का मामला, आरोपी ने खुद को बताया सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा

हल्द्वानी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा शहर में एक स्थानीय ज्वेलर्स से रंगदारी मांगे जाने की घटना सामने आ रही है जहां रंगदारी मांगे जाने वाले ने खुद को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होना बताते हुये मांगी गयी रंगदारी के रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इको टाउन ठहरिया निवासी अंकुर अग्रवाल की पटेल चौक हल्द्वानी में ज्वेलर्स की दुकान है। अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बीती तीन जुलाई की शाम को किसी अनजान का  उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमे उसने अपने को सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल बताते हुए उनसे एक लाख रुपये मांगे और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने अपना नाम अंकित सरसा बताया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spread the love