बीस लाख के दहेज़ के लिए विवाहिता को धर से निकला, मुकदमा दर्ज
तल्ला गोरखपुर निवासी एक महिला ने मुखानी थाने में पति, सास, ससुर, देवरानी व ननद के खिलाफ मारपीट, दहेज़ उत्पीड़न और घर से निकालने का आरोप लगते हुए मुकदमा दर्ज कराया है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 25 नवम्बर 2022 को पंकज तिवारी उर्फ राहुल पुत्र ललित मोहन तिवारी निवासी ग्राम अरतोला, जिला-अल्मोड़ा हाल पता हल्द्वानी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल हल्द्वानी में धूमधाम से हुई थी।
विवाह में प्रार्थिनी के माता-पिता द्वारा अपनी सामर्थ्य से बड़कर धरेलू सामान और दहेज़ दिया लेकिन उसके बाद प्रार्थिनी से दहेज में नकद बीस लाख रूपये व प्रार्थिनी के ससुराल वालों द्वारा खरीदे गये प्लॉट के रूपये मायके से दहेज में लाने का दबाव बनया जाने लगा। उसकी सास और नन्द आये दिन उसके साथ गाली गलौच करते थे पति द्वारा मारपीट करने से प्रार्थिनी का बांये हाथ की हड्डी फैक्चर हो गयी, डॉक्टर टारा हड्डा के टूटने पर शक जताने पर प्रार्थिनी का पति प्रार्थिनी को दूसरे डॉक्टर के पास ले गया।
बच्चे की पैदाईश के बाद खाना नहीं दिया गया वह तीन दिन तक भूखी प्यासी रखा गया। 04 जून 2024 को ननद व सास-ससुर के उकसाने पर बिना कहे-सुने पति द्वारा प्रार्थिनी के साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी और घर से निकाल दिया जिसकी जानकारी किसी तरह प्रार्थिनी ने अपने माता-पिता को दी। यह लोग 112 में हेल्प मांगकर उसके घर आये जहां पर उसके पति द्वारा प्रार्थिनी के माता-पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और कहा गया कि पहले अपने मायके से प्लॉट के बीस लाख रूपये लेकर आना अन्यया यहां आने की कोई जरूरत नहीं है।
महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ घरेलु हिंसा ,दहेज़ एक्ट समेत अन्य धाराओ में नामजत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
