Spread the love

चोरगलिया और कालाढूंगी पुलिस की कार्रवाई: 161 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरगलिया और कालाढूंगी पुलिस ने संयुक्त रूप से तीन अलग-अलग मामलों में 161 पाउच कच्ची शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर की गई।

थाना चोरगलिया की कार्रवाई:

  1. पहला मामला:दिनांक 06 मई 2025 को कालीपुर श्मशान घाट के पास झाड़ियों से पुलिस ने प्रियांशु आर्या (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम मानपुर, थाना चोरगलिया को 54 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में एफआईआर संख्या 40/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
  2. दूसरा मामला:
    प्रतापपुर मोड़ के सामने जंगल से भुवन राम (उम्र 35 वर्ष), निवासी प्रतापपुर, थाना चोरगलिया को 72 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। अभियुक्त के खिलाफ थाना चोरगलिया में एफआईआर संख्या 39/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना कालाढूंगी की कार्रवाई:

  1. तीसरा मामला:
    कालाढूंगी पुलिस ने दौराने चेकिंग विजयपुर-स्वराज खत्ता मार्ग पर जगतार (उम्र 25 वर्ष), निवासी देवलचौड़ को 35 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एफआईआर संख्या 53/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।


Spread the love