Spread the love

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बागेश्वर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई रोशन रतूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी

बागेश्वर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी करने तथा मंगलौर में हुई घटना पर कांग्रेस ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और दोबारा मतदान कराने की मांग की। नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही कोतवाली पुलिस में रोशन रतूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा लिखा गया कि रायबरेली से सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व वर्तमान में इंडिया गठबंधन के नेता प्रतिपक्ष व हम सबके नेता श्री राहुल गांधी जी के लिए रोशन रतूड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा लगातार फेसबुक / व्हाट्सऐप वीडियो द्वारा अनर्गल बयानबाजी कर खुलेआम गाली गलौच की जा रही हैं। जिसका कांग्रेस पाटी पुरजोर विरोध करती हैं। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपने विचारों को रखने का अधिकार हैं। परन्तु किसी को खुलेआम व्यक्तिगत तौर पर गाली गलौच करने का अधिकार नही हैं।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, भैरव नाथ टम्टा, गीता रावल, गोपा धपोला, कवि जोशी, कुंदन गिरी, हरीश त्रिकोटी, लक्ष्मी धर्मशक्तू, नवीन साह, राजेंद्र परिहार, मुन्ना पांडे, किरन जोशी, गोकुल परिहार आदि मौजूद रहे।


Spread the love