Spread the love

हल्द्वानी में ‘चिकारा’ की दहशत फैलाने की साजिश नाकाम

रामपुर से लाया था तमंचा, वसूली और डराने की थी योजना

रेलवे स्टेशन के पास दबोचा गया युवक, रामपुर से खरीदा था हथियार

हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रही वनभूलपुरा पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा (निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर की गई सघन तलाशी में मुकेश वर्मा को दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह तमंचा रामपुर से खरीदा था। उसका इरादा हथियार का इस्तेमाल कर लोगों को डराने-धमकाने और अवैध रूप से पैसे वसूलने का था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर विधिवत रूप से सील किया गया है।

एसओ भाकुनी ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी का संबंध किसी संगठित आपराधिक गिरोह से है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और शहर की शांति व्यवस्था को भंग करने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

 


Spread the love