Spread the love

भू-माफिया नेटवर्क से जुड़े पार्षद मनीष बालर गिरफ्तार, भाजपा से निष्कासित

हरिद्वार। जिले के रुड़की से बड़ा मामला सामने आया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने बुधवार को भाजपा पार्षद मनीष बालर को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पार्षद ने कुख्यात अपराधी प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को धमकाकर उनके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने की साजिश रची थी।

एसटीएफ की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि महिला की जमीन के अलावा अन्य भूखंडों के भी जाली कागजात तैयार कर सौदेबाजी की गई। इस मामले में पार्षद के साथ पंकज अष्ठवाल नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई हेतु देहरादून ले जाया गया।

एसटीएफ के अनुसार, लंबे समय से मनीष बालर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। प्रारंभिक जांच में ही जमीन के सौदों में गड़बड़ी और जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल की पुष्टि हो चुकी थी। विस्तृत जांच में उनका संबंध एक सक्रिय भू-माफिया नेटवर्क से पाया गया। जांच एजेंसी के पास ठोस सबूत मौजूद हैं, जिनके आधार पर गिरफ्तारी की गई है।

गंभीर आरोपों और गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने भी सख्त रुख अपनाते हुए मनीष बालर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। वे रुड़की नगर निगम के वार्ड संख्या 38 से पार्षद निर्वाचित हुए थे।

इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देती है और केवल दबाव बढ़ने पर दिखावटी कार्रवाई करती है। कांग्रेस ने यहां तक कहा कि भाजपा “अपराधियों का आश्रय स्थल” बन चुकी है।

फिलहाल मनीष बालर पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर इस नेटवर्क से जुड़े कई और बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।


Spread the love