अल्मोड़ा (बड़ी खबर) जिले के लमगड़ा थाने से लगभग 30 किलोमीटर दूर भागादेवली गांव में दो बेटियों और बेटे ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहां दो बेटियों, एक बेटे और बड़ी बेटी के प्रेमी ने मिलकर आईटीबीपी से रिटायर्ड पिता की निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने भाग रहे चारों आरोपियों को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। आईटीबीपी से सेवानिवृत्त पिता की हत्या करने के लिए बड़ी बेटी ने अपने प्रेमी को दिल्ली से अल्मोड़ा बुलाया था। अल्मोड़ा जिले के भागादेवली गांव में सुंदरलाल (60) कुछ महीनों पहले ही सेवानिवृत हुए थे। बताया जा रहा है कि मृतक की बड़ी बेटी का प्रेमी से अफेयर चल रहा था। पिता को ये बात मंजूर नहीं थी। इसलिए रिटायरमेंट के बाद पैतृक गांव भाई के संयुक्त परिवार में वे रहने के लिए आ गए थे। वहीं उनकी बड़ी बेटी डिंपल, बेटा ऋतिक और छोटी नाबालिग बेटी पिता के सरकारी आवास में देहरादून में ही रह रहे थे। 28 दिसंबर को दोनों बेटियां, बेटा और बड़ी बेटी का प्रेमी हर्षवर्धन गांव पहुंचे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम के समय इन चारों ने पिता के भाई के परिवार को मारपीट कर घर से भगा दिया। कुछ देर बाद ही उनके घर से चिल्लाने की आवाज आने लगी तो भाई ने दौड़कर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। इस दौरान सभी लोग कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो वहां सुंदरलाल का शव पड़ा हुआ था। उनकी बड़ी बेटी डिंपल लमगड़ा में दो बेटियों ने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर पिता को मार डाला दरवाजा खुलते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें गोठ (भूतल में बना कमरा) में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
