Spread the love

साइबर ठगों ने नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त से की 1.84 लाख रुपये की धोखाधड़ी

रुद्रपुर, 12 फरवरी: नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल के साथ साइबर ठगों ने 1.84 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर आयुक्त ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नरेश दुर्गापाल ने अपनी तहरीर में बताया कि 7 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से उनके फोन का अनधिकृत एक्सेस ले लिया। इसके बाद 7 से 9 फरवरी के बीच उनके बैंक खाते से कुल 1.84 लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने अपने मोबाइल की जांच की तो यह पता चला कि उनके फोन में किसी मैलवेयर का इंस्टॉलेशन हुआ था, जिसके कारण उनके बैंक खातों से जुड़ी रजिस्टर्ड मोबाइल के संदेश किसी अन्य नंबर पर भेजे जा रहे थे।

नगर आयुक्त को आशंका है कि भविष्य में इस अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके अन्य बैंक खातों से भी धोखाधड़ी की जा सकती है।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही ठगों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।


Spread the love