लिव-इन पार्टनर ने हिंदू युवती का सिर काटकर किया कत्ल, 6 माह बाद बरामद हुआ धड़
खटीमा (ऊधमसिंह नगर) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक हिंदू युवती की उसके मुस्लिम लिव-इन पार्टनर ने निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने युवती का सिर धड़ से अलग कर दिया था। हरियाणा पुलिस ने खटीमा कोतवाली पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की निशानदेही पर युवती का धड़ खटीमा के नदन्ना इलाके से बरामद कर लिया है, जबकि पुलिस अभी तक युवती के सिर की तलाश में जुटी है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने नानकमत्ता की रहने वाली 32 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की जांच शुरू की। इस सिलसिले में पुलिस ने सितारगंज के गौरीखेड़ा निवासी 25 वर्षीय मुश्ताक अहमद को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान मुश्ताक ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए युवती की हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपी की निशानदेही पर सितारगंज पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने खटीमा कोतवाली क्षेत्र के नदन्ना इलाके में काली पुलिया के पास नहर से युवती का सिर विहीन और बुरी तरह से सड़ा-गला शव बरामद किया। पुलिस को युवती का सिर बरामद नहीं हो सका है। मृतका की पहचान उसके भाई ने उसके दुपट्टे से की।
पुलिस की पूछताछ में मुश्ताक ने बताया कि उसकी और युवती की मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पर हरियाणा जाते समय हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। युवती अपनी छोटी बहन के साथ हरियाणा के एक स्पा सेंटर में काम करती थी। प्रेम होने के बाद दोनों गुरुग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे और मुश्ताक कैब चलाने का काम करने लगा।
जांच में यह भी सामने आया कि इसी दौरान मुश्ताक अपने घर सितारगंज गौरीखेड़ा आया और नवंबर 2024 में उसने किसी अन्य युवती से शादी कर ली। जब लिव-इन में रह रही युवती को मुश्ताक की शादी के बारे में पता चला, तो वह उसके घर पहुंची और शादी का विरोध किया। इस मामले में पंचायत भी हुई, जिसके बाद मुश्ताक युवती को खटीमा के इस्लाम नगर में अपनी बहन के घर ले गया।
आरोपी के खुलासे के अनुसार, 16 नवंबर 2024 को मुश्ताक युवती को खटीमा कोतवाली क्षेत्र के नदन्ना काली पुलिया अंडरपास के पास नहर किनारे ले गया, जहाँ उसने गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने धड़ को चादर में लपेटकर और सिर को एक कट्टे में डालकर नहर में फेंक दिया।
हरियाणा पुलिस ने बताया कि युवती की छोटी बहन ने अपनी दीदी से संपर्क न हो पाने की जानकारी परिजनों को दी थी। इस पर युवती के परिजनों ने उधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली में गुमशुदगी की सूचना दी थी, लेकिन युवती की बहन के अनुसार पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। इसके बाद युवती की बहन ने 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम सेक्टर तीन हरियाणा थाने में अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद आज, 30 अप्रैल को हरियाणा पुलिस ने सितारगंज में युवती के लिव-इन पार्टनर मुश्ताक को हिरासत में लेकर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया।
पूरे मामले पर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि हरियाणा में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाला शव बरामद किया है। मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस शव और आरोपी को अपने साथ ले गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस युवती के सिर की तलाश में गहन तलाशी अभियान चला रही है।
