Spread the love

देहरादून पुलिस ने डकैती के मामले में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

देहरादून। पुलिस ने एक बड़े प्रॉपर्टी डकैती का खुलासा करते हुए तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह मामला रविवार को ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल की तहरीर के बाद सामने आया था।

यशपाल ने बताया कि चमोली निवासी कुंदन नेगी ने उन्हें सस्ते में विदेशी डॉलर दिलाने का झांसा दिया था। कुंदन ने यशपाल को बताया था कि उत्तरकाशी के तीन व्यक्ति, राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20,000 डॉलर हैं, जो सस्ते में बदले जा सकते हैं। इस डील को आठ लाख रुपये में तय किया गया था।

31 जनवरी को यशपाल रुपये लेकर प्रेमनगर के झाझरा स्थित बालाजी मंदिर पहुंचे, जहां वह आरोपियों से मिले। अचानक दो और व्यक्ति पहुंचे, जो खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे – एक वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में। इन दोनों ने यशपाल को डराकर उसका रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

यशपाल की शिकायत पर थाना प्रेमनगर में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीन पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2.30 लाख रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद हुए हैं।

पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले इस मामले में शामिल सिपाही अब्दुल रहमान, सिपाही सलम, सिपाही इकरार, राजकुमार, राजेश रावत, कुंदन नेगी और राजेश चौहान को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, दो आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

इस घटना ने पुलिसकर्मियों से आम जनता की उम्मीदों को झकझोर दिया है, क्योंकि पुलिसकर्मियों से यह उम्मीद होती है कि वे कानून की रक्षा करें और अपराधियों को पकड़ें, न कि अपराध में शामिल हों।


Spread the love