दिल्ली साइबर ठगी केस: हल्द्वानी के बनभूलपुरा से तीन युवक गिरफ्तार | Delhi Cyber Fraud Case Update
हल्द्वानी। दिल्ली में दर्ज एक साइबर ठगी मामले (Delhi Cyber Fraud Case) की जांच के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम, जांच के सिलसिले में हल्द्वानी पहुंची और स्थानीय पुलिस (Banbhoolpura Police) की मदद से यह कार्रवाई अंजाम दी।
लाखों रुपये की ट्रांजैक्शन का खुलासा, बाहरी राज्य का मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से दूर
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में सामने आए ऑनलाइन ठगी (Online Scam) के एक प्रकरण में लाखों रुपये की रकम इन युवकों के बैंक खातों (Bank Accounts) के माध्यम से ट्रांजैक्ट की गई थी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ठगी के पैसों का उपयोग इन्हीं खातों से किया गया था।
👉 यह भी पढ़ें: ज्योलीकोट सड़क हादसे में दो की मौत, 15 घायल
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बनभूलपुरा थाना पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई का पूरा ब्योरा साझा किया। इसके बाद संयुक्त पुलिस टीम ने क्षेत्र में दबिश देकर मोहम्मद शादाब अंसारी, अनस अंसारी और मोहम्मद दानिश, तीनों निवासी बनभूलपुरा, को हिरासत में लिया।
थाने में करीब तीन घंटे चली पूछताछ में पुलिस ने बैंक खातों और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ठगी से प्राप्त रकम का लेनदेन इन्हीं खातों के जरिये किया गया है।
हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस साइबर फ्रॉड नेटवर्क का मुख्य मास्टरमाइंड किसी बाहरी राज्य का निवासी है, जिसने कथित रूप से कमीशन के लालच में इन युवकों से उनके बैंक अकाउंट्स का उपयोग करवाया।
पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस तीनों आरोपितों को दिल्ली लेकर रवाना हो गई, जहां आगे की तकनीकी जांच (Technical Investigation) और पूछताछ जारी है।
👉 संबंधित खबर:दुल्हन बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर

