Spread the love

रामनगर: पीपलसाना में अफीम की अवैध खेती कर रहा उप प्रधान गिरफ्तार

नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रामनगर (नैनीताल), 11 अप्रैल 2025: उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रामनगर क्षेत्र के पीपलसाना गांव में अफीम की अवैध खेती कर रहे ग्राम उप-प्रधान जसवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर किया जा रहा है, जिनके आदेशानुसार जनपद में नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने और तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस को स्थानीय माध्यमों से सूचना मिली थी कि ग्राम पीपलसाना, पीरूमदारा (थाना रामनगर) में उप-प्रधान जसवंत सिंह द्वारा अपने खेत में अफीम की अवैध खेती की जा रही है। जांच में पुष्टि हुई कि संबंधित भूमि जसवंत सिंह की ही है, और वहां अवैध रूप से अफीम के पौधे उगाए जा रहे थे।

दिनांक 09 अप्रैल 2025 को एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र (नोडल अधिकारी ANTF), एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ, एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर कार्रवाई की।

दबिश के दौरान उप-प्रधान जसवंत सिंह को अपने खेत में अफीम की अवैध खेती करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद जसवंत सिंह पुत्र श्री भजन सिंह, उम्र 55 वर्ष, निवासी पीपलसाना, थाना रामनगर, जिला नैनीताल के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है (मु0अ0सं0- 102/25)।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


Spread the love