जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स के साथ किया खनन क्षेत्रों का निरीक्षण, अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 3 फरवरी: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को जिला एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स के साथ दफौट क्षेत्र में डूंगा पाटली, नायल और अन्य खनन क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान टीम ने खड़िया खुदानों के मानकों की बारीकी से जांच की और खनन के वैज्ञानिक पहलुओं का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने चार खड़िया खुदानों का स्थलीय निरीक्षण कर, इन क्षेत्रों में पैच निर्माण, वृक्षारोपण, श्रमिकों का प्रबंधन, पीपीएफ, इंश्योरेंस, ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाएं और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर पड़ताल की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें और खनन कार्यों की निगरानी सख्ती से करें।
जिलाधिकारी ने खनन खुदानों में अवैध अतिक्रमण और खनन की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने जिला खान अधिकारी, वन और राजस्व विभाग को भी निर्देशित किया कि वे खनन के मानकों की बारीकी से जांच करें और अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करें। इसके साथ ही, जिले और तहसील स्तर पर गठित निरोधक दल को सक्रिय और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, जिला खान अधिकारी नाजिया हसन, सहायक भूवैज्ञानिक सुनील दत्त और राजस्व व वन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
