बागेश्वर: चेकिंग के दौरान युवक ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, टीएसआई के कान में आए आठ टांके
बागेश्वर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ रोड पर गुरुवार शाम वाहनों की चेकिंग के दौरान एक तेज़ रफ्तार बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (टीएसआई) चंदन भंडारी और कांस्टेबल मनोज मर्तोलिया घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया।
टीएसआई चंदन भंडारी व कांस्टेबल मनोज मर्तोलिया द्यांगण बायपास के पास वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज गति से आती बाइक को रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। जब पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया तो उसने विरोध करते हुए हमला कर दिया।
हमले में युवक ने टीएसआई के कान पर किसी कठोर वस्तु से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. नसीम के अनुसार, टीएसआई चंदन भंडारी के कान में गहरा घाव हुआ है, जिस पर आठ टांके लगाए गए हैं। कान की स्थिति गंभीर हो सकती है, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, कांस्टेबल मनोज मर्तोलिया को भी प्राथमिक उपचार दिया गया।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस पर हमला करने और शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
