Spread the love

हल्द्वानी- चौसला फैक्ट्री निर्माण के पीछे छिपा अतिक्रमण, जांच में खुलासा – राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन निलंबित

हल्द्वानी, 16 अप्रैल 2025: ग्राम चौसला में फैक्ट्री निर्माण के दौरान राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देशानुसार की गई है, जिसमें लापरवाही और कर्तव्यहीनता के गंभीर आरोप सामने आए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्व ग्राम चौसला में जुलाई 2021 में एक फैक्ट्री का निर्माण कार्य आरंभ हुआ, जो मार्च 2022 में पूर्ण हुआ। निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए, जिसके तहत उपजिलाधिकारी कालाढूंगी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया।

जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि निर्माण कार्य के दौरान फैक्ट्री द्वारा राजकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक फतेहपुर क्षेत्र में कार्यरत रही राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन ने न तो इस अतिक्रमण की सूचना उच्च अधिकारियों को दी, न ही इसे राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया। साथ ही, उन्होंने ज़मींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम की धारा 122-बी के अंतर्गत कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं की।

इन गंभीर लापरवाहियों के आधार पर जिलाधिकारी ने शबनम परवीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें तहसील कालाढूंगी से सम्बद्ध कर दिया है।

प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राजकीय संपत्ति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Spread the love