Spread the love

फौजी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हल्द्वानी : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक सेना के जवान पर हल्द्वानी में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगा है। शादी का झांसा देकर कथित तौर पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी जवान पहले से शादीशुदा है। पीड़िता, जो आरोपी के गांव की ही रहने वाली है, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहती है। आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद जवान ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया और अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करने का झूठा वादा किया।

पीड़ित परिवार द्वारा बनभूलपुरा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, कुछ दिन पहले आरोपी जवान ने किशोरी को झांसे में लेकर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बनभूलपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सेना के जवान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love