Spread the love

“नाबालिक के वाहन चलाने पर पिता के खिलाफ एफआईआर, वाहन सीज”

काठगोदाम क्षेत्र में नाबालिक द्वारा वाहन चलाने के मामले में अब उनके अभिभावक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा और एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देशन में जिले में लगातार सड़क सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत काठगोदाम थाने के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार और पुलिस टीम ने चौकी मल्ला काठगोदाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक नाबालिक को बिना लाइसेंस और वाहन कागजात के बुलेट मोटरसाइकिल (संख्या – UK04Y-5754) चलाते हुए पकड़ा। नाबालिक के पिता, श्री संजय सिंह रौतेला, निवासी गोला बैराज काठगोदाम, के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199(A) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और वाहन को सीज कर लिया गया है।

यह एफआईआर न्यायालय में प्रेषित की जा चुकी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोकें, अन्यथा MV Act की धारा 199A के तहत अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर और 25,000 रुपये जुर्माना या तीन साल की सजा हो सकती है।


Spread the love