हल्द्वानी: 19 वर्षीय युवती का अपहरण की आशंका, घर से लापता होने के बाद परिजनों में हड़कंप
हल्द्वानी: युवती के अचानक घर से लापता हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। बीती रात घर से गायब हुई 19 वर्षीय युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, और पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
मुखानी थाना क्षेत्र के बजूनिया हल्दू निवासी परिवार ने पुलिस को बताया कि 11 मार्च की रात पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। लेकिन जब वे सुबह उठे तो उनकी 19 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी। बताया गया कि वह रात करीब 12 बजे अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने उसे फोन किया, तो वह बंद आया। इसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके चलते वे मुखानी पुलिस थाने पहुंचे और बेटी के अपहरण की आशंका जताई।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और युवती की तलाश जारी है। साथ ही, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है।
