Spread the love

हल्द्वानी: युवती से दुष्कर्म करने वाला होटल का जीएम हुआ गिरफ्तार

पीड़िता की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज

नैनीताल रोड पर स्थित एक होटल के महाप्रबंधक (जीएम) रोहित बेलवाल पर दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

पीड़िता के अनुसार, वह रोहित बेलवाल को पहले से जानती थी क्योंकि बेलवाल पूर्व में रामनगर के सावल्दे गांव स्थित एक रिजॉर्ट में कार्यरत था, जहां उनकी मुलाकात हुई थी। आरोप है कि रोहित ने युवती को एक इवेंट से संबंधित काम देने का झांसा देकर हल्द्वानी बुलाया। वह अपनी सहेली के साथ नैनीताल रोड स्थित एक होटल में ठहरी थी।

मंगलवार रात को रोहित बेलवाल कथित तौर पर युवती के कमरे में जबरन घुस आया, शराब का सेवन किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने शोर मचाया तो वह मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। युवती को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित बेलवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस इस मामले को महिला सुरक्षा और कार्यस्थल की गरिमा से जुड़ा होने के कारण गंभीरता से जांच कर रही है।


Spread the love