बॉलीवुड डायरेक्टर गिरफ्तार | ₹51 लाख की धोखाधड़ी में फरार कवल शर्मा मुंबई से पकड़ा गया
51 लाख रुपये की धोखाधड़ी और कोर्ट से फरारी के मामले में बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी । हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड फिल्म निर्देशक कवल शर्मा को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। कवल शर्मा के खिलाफ धारा 138 एन.आई. एक्ट के तहत न्यायालय से एक वर्ष के कारावास और ₹51,10,000 जुर्माने की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह वर्ष 2022 से फरार चल रहा था।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थानों को वारंट तामील और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, और कोतवाली प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को अंधेरी (मुंबई) के अंबोली थाना क्षेत्र के सिटी मॉल कंपाउंड से गिरफ्तार किया।
कवल शर्मा बॉलीवुड के एक जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने अब तक 16 हिन्दी फिल्में बनाई हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में जीते हैं शान से, हीरालाल पन्नालाल, नमक, जिम्मेदार, गुनाहों का देवता, उस्ताद, मर मिटेंगे और दिल्ली आई जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने संजय दत्त, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र जैसे नामी कलाकारों के साथ काम किया है।
वर्ष 2013 में हल्द्वानी के एक व्यापारी की सुपरमॉडल बेटी से कवल शर्मा की मुलाकात हुई। उस वक्त उनकी फिल्म दिल्ली आई रिलीज होने वाली थी। फिल्म के खर्चों के लिए कवल ने मॉडल से ₹35 लाख का कर्ज लिया और ₹50 लाख लौटाने का वादा किया। इसके लिए उसने चेक दिए, लेकिन चेक बाउंस हो गए।
पीड़िता ने 2015 में कोर्ट में धारा 138 एन.आई. एक्ट के तहत मामला दायर किया। 2019 में न्यायालय ने आरोपी को एक साल की सजा और ₹51.10 लाख का जुर्माना सुनाया। इसके खिलाफ अपील की गई लेकिन 9 मई 2022 को वह भी खारिज हो गई।
इसके बाद न्यायालय ने कई बार सम्मन, वारंट, और मुंबई के अखबारों में उद्घोषणा प्रकाशित की लेकिन कवल शर्मा हाजिर नहीं हुआ। आखिरकार एफआईआर संख्या 37/2024 के तहत धारा 229क/174क आईपीसी में केस दर्ज हुआ और गैर-जमानती वारंट जारी हुआ।
