हल्द्वानी विजलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत के साथ महिला अधिकारी को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी: विजलेंस टीम ने सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (बाट तथा माप) शांति भंडारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अधिकारी किच्छा के वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विभाग का प्रभार भी देख रही थीं।
मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने विजलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसका काम कांटे और बाट की मरम्मत का है, और इसके लिए उसे विधिक माप विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना था। लाइसेंस बनाने के बाद भी शांति भंडारी उसे परेशान कर रही थीं और लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रही थीं।
शिकायत के बाद विजलेंस टीम ने मामले की जांच की और शिकायत को सही पाया। इसके बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया, जिसने आज शांति भंडारी को शिवपुरी कालोनी, किच्छा स्थित उनके कार्यालय से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
वर्तमान में आरोपी महिला अधिकारी से पूछताछ की जा रही है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

