Spread the love

हल्द्वानी: स्कूटी की डिग्गी से मिली आधा किलो चरस, युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को चरस की तस्करी करते समय गिरफ्तार किया है। आरोपी की स्कूटी की डिग्गी से करीब 497 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 अगस्त को एसपी सिटी हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीपी नगर चौकी पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

वाहन चेकिंग के दौरान उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास पुलिस ने एक स्कूटी को रोका। तलाशी में स्कूटी की डिग्गी से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई।

पुलिस ने मौके से आरोपी प्रकाश सिंह नैनवाल (28 वर्ष), पुत्र महेंद्र सिंह नैनवाल, निवासी धौलखेड़ा, बरेली रोड हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि आरोपी इस नशे की खेप को कहां ले जा रहा था और इसके पीछे कौन-कौन से लोग जुड़े हो सकते हैं।


Spread the love