हरिद्वार में दिल दहला देने वाली वारदात: दिनदहाड़े युवती की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 28 वर्षीय युवक ने 22 वर्षीय युवती की दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने इस वारदात को सरेआम सड़क पर अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, युवक और युवती के बीच पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी और उनकी बातचीत भी बंद हो गई थी।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम प्रदीप पाल है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक ने प्रेम प्रसंग में शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। मृतका सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती थी। मंगलवार दोपहर वह किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी आरोपी प्रदीप पाल ने कथित तौर पर चाकू से उसका गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों उत्तर प्रदेश के सीतापुर के मूल निवासी थे और वर्तमान में हरिद्वार में नौकरी कर रहे थे। युवती हरिद्वार के नवोदय नगर में रहती थी। पुलिस टीमें आरोपी प्रदीप पाल की तलाश में जुटी हुई हैं।

