Spread the love

हनीमून बना साज़िश का मंच: पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की खौफनाक साजिश, मेघालय में हुआ कत्ल

शिलांग/गाजीपुर/इंदौर। मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिलांग पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की हत्या उसी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर करवाई थी। यह पूरी वारदात एक सोची-समझी साजिश थी, जिसकी स्क्रिप्ट शादी से पहले ही लिख दी गई थी।

राजा रघुवंशी की सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय गया। 22 मई को दोनों किराए के स्कूटर से लिविंग रूट्स ब्रिज घूमने निकले और 23 मई की सुबह होटल से चेकआउट करने के बाद से लापता हो गए। 24 मई को स्कूटर लावारिस हालत में एक कैफे के बाहर मिला, जबकि 2 जून को राजा का सड़ा-गला शव वेईसावहांन झरने के पास गहरी खाई में मिला।

मेघालय के डीजीपी ने प्रेस को जानकारी दी कि राजा की हत्या के पीछे उसकी पत्नी सोनम ही मुख्य साजिशकर्ता है। उसने ही मेघालय की यात्रा का पूरा प्लान बनाया और टिकटें बुक कीं। लेकिन वापसी की टिकट नहीं करवाई गई थी, जिससे शक गहराया।

सोनम का शादी से पहले ही राज कुशवाह नामक युवक से प्रेम संबंध था, जो इंदौर में उसके पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई और आनंद व विक्की ठाकुर जैसे अन्य सहयोगियों को भी इसमें शामिल किया।

इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है:

  • सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है। वह खुद नंदगंज थाने पहुंचकर सरेंडर हुई।
  • राज कुशवाह और विक्की ठाकुर इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं।
  • आनंद नामक आरोपी को शिलांग पुलिस ने सागर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), लोकेशन ट्रैकिंग और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया। यह भी सामने आया कि हत्या से पहले राजा पर पहला हमला आनंद ने किया था, फिर अन्य दो आरोपी भी शामिल हुए।

शिलांग पुलिस सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने गाजीपुर पहुंच रही है। पुलिस को शक है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।


Spread the love