Spread the love

हल्द्वानी बाजार में ठेले वालों की गुंडागर्दी: व्यापार मंडल ने किया कड़ा विरोध

हल्द्वानी, 29 जनवरी: हल्द्वानी बाजार क्षेत्र में ठेले वालों की बढ़ती गुंडागर्दी के खिलाफ प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने कड़ा रुख अपनाया है। आज एक व्यापारी अनुज अग्रवाल को रास्ते से ठेला हटाए जाने को लेकर ठेले वालों ने न केवल मारपीट की, बल्कि जानलेवा हमला भी किया। यह घटना आज बुधवार को कारखाना बाजार से सदर बाजार तक हुई, जहां ठेले वालों ने व्यापारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

मारपीट के दौरान व्यापारी की चैन और अन्य सामान भी गिर गए और ठेले वालों ने इतनी हिम्मत दिखाई कि बाद में जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह अन्य व्यापारी एकत्र हो पाए और ठेले वालों को भागने पर मजबूर किया।

इसके बाद प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता और सह संयोजक देवेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली प्रभारी श्री राजेश यादव से मिला। व्यापारियों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी ने व्यापारी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

व्यापारी नेताओं ने कोतवाली प्रभारी से यह भी कहा कि बाजार क्षेत्र से समस्त ठेले हटाए जाएं और दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और प्रशासन को निर्देश दिए जाएं। पुलिस ने कहा कि यदि नगर निगम और शहर प्रशासन कार्रवाई करेगा, तो पुलिस इसे लागू करने के लिए तत्पर रहेगी।

इस संदर्भ में व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर संपर्क किया और बाजार क्षेत्र को ठेले से मुक्त करने तथा दुकानदारों द्वारा ठेले लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापार मंडल को मजबूरन बाजार बंद करने की स्थिति में आना पड़ेगा।

इस घटना के बाद कोतवाली में व्यापारी नेताओं की बैठक में प्रमुख रूप से वीरेंद्र गुप्ता, देवेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, चमन गुप्ता, हरिमोहन अरोरा, मिक्की चड्डा, विमत शर्मा, विशात गोल्डी, सुशील पप्पी, नीरज प्रभात गर्ग, तनुज गुप्ता, कनिष्क ढींगरा सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।


Spread the love