होटल कर्मी का शव रेलिंग से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रामगढ़ मुक्तेश्वर: ग्राम पंचायत लेटीबूंगा स्थित एक रिजॉर्ट कर्मचारी का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। कामित जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:00 बजे लेटीबुंगा स्थित होटल द मोक्स इन में युवक का शव मिलने की सूचना मिली । मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलिंग से लटकी शव को उतार कर सीएचसी पदमपुरी भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संतोष कुमार 23 पुत्र दीवान चंद्र निवासी अघरिया धारी के रूप में हुई । संतोष कुमार होटल द मोक्स इन में हाउसकीपिंग में काम करता था । मंगलवार सुबह होटल के बाहर कुछ लोगों ने उसका शव कपड़े से लटका देखा। संतोष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष ने बताया मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चल जाएगा। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा मृतक के परिजनों के साथ रिजॉर्ट में जाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। जिसमें फिलहाल कुछ नहीं मिला है। वहीं होटल मालिक मुकुल सनवाल ने बताया की होटल में सोमवार रात को कोई गेस्ट नहीं था। केवल आठ कर्मचारी थे मैनेजर कुछ दिनों से छुट्टी पर है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर नहीं सौंपी गई है।
