देहरादून में सनसनीखेज मर्डर: एमबीबीएस छात्र और पत्नी ने मिलकर रिटायर प्रिंसिपल की बेरहमी से हत्या की, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
देहरादून में एक सनसनीखेज मर्डर की घटना सामने आई है, जहां एक एमबीबीएस छात्र और उसकी पत्नी ने मिलकर एक रिटायर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने महिला के भाई और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे वित्तीय लेन-देन और अवैध संबंध हो सकते हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया कि सात फरवरी को निधि राठौर, जो कि पीठावाला, चंद्रबनी की निवासी हैं, ने अपने पिता श्यामलाल गुरुजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि श्यामलाल गुरुजी ने लापता होने से पहले गीता नाम की महिला से फोन पर तीन-चार बार बात की थी। सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया कि वह किशननगर चौक से होते हुए कहीं गए, लेकिन उसके बाद वे वापस नहीं लौटे।
पुलिस ने गीता के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह अपने पति हिमांशु के साथ फरार हो चुकी थी। पुलिस ने गीता के मायके देवबंद, सहारनपुर से उसके भाई अजय कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने खुलासा किया कि गीता और हिमांशु ने मिलकर एक वृद्ध व्यक्ति की हत्या की थी। अजय ने बताया कि 2 फरवरी को गीता ने उसे फोन करके बताया था कि उसने अपने पति के साथ मिलकर हत्या कर दी है।
4 फरवरी को अजय ने धनराज चावला नाम के एक व्यक्ति को बुलाया और दोनों ने मिलकर बुजुर्ग के शव को सफेद कट्टे में बांधकर कार में रखा और देवबंद ले जाकर साखन की नहर में फेंक दिया। पुलिस ने अजय और धनराज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी हिमांशु चौधरी, जो कि देहरादून के प्रतिष्ठित कॉलेज का एमबीबीएस छात्र है, और उसकी पत्नी गीता अब भी फरार हैं।
पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के सभी कारणों की गहरी जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
