Spread the love

 हल्द्वानी में महिला को समोहित कर लूट लिए कान के कुण्डल को मंगलसूत्र

हल्द्वानी। शहर के नल बाज़ार में शुक्रवार को दो अज्ञात युवकों ने एक आशा कार्यकर्ता को सम्मोहित कर कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र को लूट लिया। घटना के 10 मिनट बाद आशा कार्यकर्ता होश आई तो पता चला कि आरोपी युवक उसके आभूषण लेकर फरार हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आशा कार्यकर्ता शुक्रवार शाम को नल बाजार गई थीं। अचानक एक युवक उसके पास आकर कहीं का पता पूछने लगा। उक्त युवक पता पूछ ही रहा था तभी एक अन्य युवक उसके पास आया और उसने महिला को एक को पांच सौ रुपये का नोट दिखाया।

महिला ने बताया कि नोट देखते ही वह बेसुध सी हो गई और उसे कुछ समझ में नहीं आया। और युवकों के कहने पर उसने कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र उतारकर उक्त युवकों को दे दिए। जब उसको होश आया तो हाथ में नकली नोट और पत्थर के चार टुकड़े मिले ।


Spread the love