Spread the love

हल्द्वानी: बंद घर में चोरों ने की बड़ी चोरी, 15 लाख के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना गोलापार के कुंवरपुर देवला तल्ला क्षेत्र की है, जहां एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर अजीम खान के घर चोरों ने घुसकर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चुराए।

मिली जानकारी के अनुसार, अजीम खान अपने परिवार के साथ दो दिन पहले अपनी बहन के घर बरेली गए थे। शनिवार को जब वह घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का मुख्य गेट और कमरे के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और लॉकर से तीन लाख रुपये, जबकि अलमारी से करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर गायब थे।

इसके अलावा, चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए और सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़कर फेंक दिया। चोरी की इस घटना के बाद अजीम खान का परिवार सदमे में है, और उन्हें यह शक है कि चोरों को यह जानकारी थी कि घर में कोई नहीं है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का काम शुरू किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश की जा रही है।


Spread the love