Spread the love

घर व दुकान में तोड़फोड़ के मामले में भाजयुमो नेता समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, तोड़फोड़ और आगजनी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने शनिवार रात भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे व जिला मंत्री गिरीश पांडे को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा, तोड़फोड़ और आगजनी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

आरोप है कि भाजयुमो नेताओं ने शुक्रवार को लोगों को एकत्रकर छड़ायल निवासी मॉड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर-दुकान में तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी बाइकों में आग लगा दी।

कारोबारी की पत्नी रेहाना की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

रेहाना ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर को उसके पति किसी काम से अपनी दुकान पर काम करने वाली एक महिला के घर गए थे। वहां रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और उनका वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद आरोपी विपिन ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को उनके घर के सामने एकत्र किया।

27 सितंबर की दोपहर विपिन व गिरीश के नेतृत्व में लोगों ने उनके घर व दुकान में तोड़फोड़ की। घर के अंदर चाहरदीवारी में रखीं तीन बाइकों में आग लगा दी। इधर, सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर विपिन पांडे, गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात महिला व पुरुषों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 190, 331(3), 324(2), 326 (जी) व 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love