हरिद्वार में ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, आरोपी युवक गिरफ्तार
शादी से पहले लग्जरी जिंदगी जीने की चाह में की वारदात, पुलिस ने बरामद किया ट्रैक्टर
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया।
बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी निवासी राकेश पाल ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका ट्रैक्टर भागीरथी होटल रोड, बेलवाला के पास खड़ा था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मामले में पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वादी के यहां नौकरी करता था और ट्रैक्टर की पूरी जानकारी रखता था।
आरोपी ने बताया कि उसकी शादी अगले महीने है और वह लग्जरी जीवन जीने की चाहत में ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाकर उसे चुरा ले गया था।
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उपनिरीक्षक चरण सिंह, अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, तथा कांस्टेबल बृजमोहन और मुकेश तोमर शामिल रहे।
