Spread the love

दरोगा की बेटी की गला रेतकर हत्या, खुद भी कूदा नहर में

जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी युवती

देहरादून। रायवाला थानाअंर्तगत छिद्दरवाला तीन पानी पुलिया के नीचे देहरादून कोतवाली में तैनात दरोगा की बेटी की गला रेतकर कर सनसनीखेज हत्या के मामला सामने आया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या करने वाले युवक ने घटना को अंजाम देने के बाद शराब के नशे में खुद भी चीला नहर में कूदकर खुदकुशी कर ली। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें नहर में युवक की तलाश कर रही हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार तड़के छिद्दरवाला क्षेत्र के अंतर्गत तीनपानी पुलिया के नीचे युवती का शव मिला। मृतका की शिनाख्त आरती डबराल (26) पुत्री शिवप्रसाद डबराल निवासी 20 बीघा गली नंबर 2 आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई। मृतका के पिता देहरादून कोतवाली में दरोगा हैं जबकि वह ऋषिकेश के निजी स्कूल में शिक्षिका थी।

वह रविवार शाम 6 बजे घर से दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शैलेन्द्र भट्ट (26) पुत्र प्रकाश भट्ट निवासी टिहरी गढवाल बसंत कॉलोनी में बहन के साथ रहता था। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। वह भी रविवार शाम 5 बजे घर से निकला था लेकिन रात को घर नहीं पहुंचा। तब उसकी बहन ने ऋषिकेश कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।

शैलेंद्र के दोस्त ने पुलिस को बताया कि वह चीला नहर में कूद गया है। शैलेंद्र का कहना था कि वह बड़ी वारदात को अंजाम देकर आया है। शैलेंद्र ने दोस्त वारदात के बारे में नहीं बताया था। पुलिस ने दोनों घटनाओं को जोड़ते हुए जांच की तो पता चला कि शैलेंद्र 6 सालों से आरती को जानता था। उसने हत्या से एक दिन पहले चाकू खरीदा था, इसी चाकू से उसने आरती का गला रेतकर हत्या कर दी। फिर एक दोस्त को बुलाया और स्कूटी देकर ऑटो से चीला शक्ति नहर किनारे पहुंचा। यहां उसने दूसरे दोस्त के साथ शराब पी और नहर में कूद गया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद किया है।


Spread the love