Spread the love

रुड़की तहसील में कानूनगो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

रुड़की, उत्तराखंड: देहरादून विजिलेंस टीम ने रुड़की तहसील के चकबंदी कार्यालय में तैनात कानूनगो कृष्णपाल को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायत मिलने के बाद, विजिलेंस ने जांच की और पाया कि कानूनगो कृष्णपाल अपने कार्य के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके बाद, कार्रवाई की योजना बनाई गई और एक ग्रामीण को दो हजार रुपये लेकर कानूनगो के पास भेजा गया।

जैसे ही कानूनगो ने पैसे स्वीकार किए, विजिलेंस टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी से तहसील कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चकबंदी कार्यालय के बाहर भीड़ जुट गई। फिलहाल, विजिलेंस टीम कानूनगो से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है।


Spread the love