डीडीहाट तहसील के कानूनगो को किया 40,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीहाट तहसील, पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो नारायण सिंह करायत को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
यह मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी, जिसमें बताया गया कि कानूनगो ने डीडीहाट तहसील वार्ड में एक निर्माणाधीन मकान का कार्य भूमि की नाप न होने के कारण रुकवा दिया था। इसके बाद, तोक छन्पट्टा क्षेत्र में प्रस्तावित भवन निर्माण से पहले भूमि की नाप कराने के बदले 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। बातचीत के दौरान आरोपी कानूनगो ने इस राशि को 40,000 रुपये तक घटा लिया।
सतर्कता अधिष्ठान ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद, पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में और निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने 4 अप्रैल 2025 को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत को डीडीहाट तहसील परिसर स्थित उसके सरकारी आवास से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
कानूनगो नारायण सिंह करायत का वर्तमान निवास अल्मोड़ा जनपद के मोहल्ला खोल्टा में है, जबकि उसका मूल निवास ग्राम पजीना पट्टी शहरू, तहसील रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा है।
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।
सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने इस सफल कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में अपना योगदान दें।
