काठगोदाम: कोहली बार फायरिंग मामला
Spread the love

काठगोदाम: कोहली बार फायरिंग मामला—एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद, दूसरा फरार

काठगोदाम। बीती 9 नवंबर की रात कोहली बार में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर्मचारियों पर जानलेवा फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे संदिग्ध की तलाश जारी है।

वादी कृष्ण राम कोहली, निवासी दमुवाढूंगा, ने 13 नवंबर को थाना काठगोदाम में तहरीर देकर बताया कि रात के समय दो अज्ञात युवकों ने उनके कोहली बार में घुसकर कर्मचारियों पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। इस गंभीर शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा एफआईआर संख्या 146/25, धारा 109(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया।

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसपी हल्द्वानी को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने सुरागरसी–पतारसी के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त वीरेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ विप्पू, पुत्र रणजीत सिंह बिष्ट, निवासी कुमाऊँ कॉलोनी, दमुवाढूंगा, को 14 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर रकसिया नाला क्षेत्र से दबोच लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा भी बरामद किया।

अभियुक्त के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस दूसरे संदिग्ध की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

📍 एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट संदेश 👉 जिले में किसी भी प्रकार की दबंगई और अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून के विरुद्ध कृत्य करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love