काठगोदाम पुलिस ने 124 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है ।
श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.10.2024 को थाना क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान प्राइवेट बस पार्किंग पश्चिमी खेड़ा गोलापार काठगोदाम से अभियुक्त भागवत बिष्ट पुत्र चंदन बिष्ट निवासी लोअर माल रोड जनपद अल्मोड़ा हाल निवासी ग्राम पश्चिमी खेड़ा गोलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 27 को 124 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 111/2024 धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।