“खटीमा मंडी समिति के पीछे बोरे में मिला महिला का शव – khatima Police Crime Scene”“खटीमा मंडी समिति के पीछे बोरे में मिला महिला का शव – khatima Police Crime Scene”
Spread the love

khatima Crime News:मंडी समिति के पीछे बोरे में मिला महिला का सड़ा-गला शव, हाथ पर लिखा “आनंद लव्स”…

शहर में रविवार तड़के उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मंडी समिति के पीछे रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव प्लास्टिक के बोरे में बंद हालत में मिला। शव काफी हद तक सड़-गल चुका था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी कॉल डिटेल्स के आधार पर महिला की पहचान और हत्या की कड़ी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

सुबह ग्रामीण ने दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

रविवार तड़के शिव कॉलोनी नौगवांठग्गू निवासी रवि देव ने 112 नंबर पर कॉल कर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में संदिग्ध बोरा पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसआई ललित मोहन रावल, एसआई पंकज महर और एसआई विजय बोहरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस टीम ने बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव था। तत्काल घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और महिला उपनिरीक्षक रुबी मौर्य ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

👉 यह भी पढ़ें: नैनीताल पुलिस ने बरामद किए 44 किलो गांजा और 210 नशीले इंजेक्शन
👉 संबंधित खबर: हल्द्वानी में साइबर ठगी का पर्दाफाश, तीन युवक गिरफ्तार

हाथ पर लिखा मिला “आनंद लव्स”, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि मृतका के दाहिने हाथ की अंगुलियों में “आनंद” और कोहनी पर “आनंद लव्स” लिखा हुआ पाया गया है। यह निशान जांच का अहम सुराग हो सकते हैं।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। वहीं, सीओ बीएस धौनी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

रुद्रपुर से फॉरेंसिक फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए। टीम ने मौके से मिट्टी, कपड़ों के नमूने और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

महिला की पहचान में जुटी पुलिस, आम जनता से सहयोग की अपील

पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में महिला की पहचान के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही एसओजी की टीम बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालने में जुटी हुई है ताकि हत्या की साजिश और संदिग्धों की पहचान की जा सके।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या संदिग्ध गतिविधि के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत निकटतम थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।


Spread the love