Spread the love

हायर सेंटर ले जाते हुए घायल ज्वेलर्स की मौत

315 बोर के तमंचे से करी वारदात

खटीमा- नकाबपोश बदमाशों ने खटीमा में सरेआम एक ज्वेलर की गोली मारकर हत्या कर दी वारदात में तीन बदमाश शामिल थे जो सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए

मंगलवार शाम 7:20 बजे दियूरी के शिव मार्केट में आराध्या ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाने वाले नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी दुकान पर बैठे जिला थे। इसी बीच दो नकाबपोश रमेश की दुकान में घुस आए और सीधे ही रमेश पर तमंचे से गोली चला दी गोली सीधे रमेश के गले में लगी दूसरे नकाबपोश ने भी गोली चलाने की कोशिश करी लेकिन उसका तमंचा नहीं चला रमेश की दुकान पर बैठा युवक अचानक इस हमले से  दहशत में आ गया और बाहर की ओर भाग गया। वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश तीसरे साथी की बाइक में वहा से फरार हो गए। खून से लथपथ रमेश की हायर सेंटर ले जाते हुए मौत हो गई। दुकान में किसी भी प्रकार की कोई लूट नही हुई। प्राथमिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। बदमाशों ने केवल 5 सेकंड में वारदात को अंजाम दिया। फुटेज में 315 बोर का तमंचा नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।


Spread the love