कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की कार्यवाही: अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान” के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिले भर में नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। यह कार्रवाई सुशीला तिवारी अस्पताल की मोर्चरी के पास की गई।
पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी मोहम्मद फिरोज उर्फ पकिया, पुत्र मोहम्मद अबरार, निवासी गफ्फूर बस्ती, वार्ड नंबर 24, थाना बनभूलपुरा, के पास से 4.83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान भविष्य में और तेज किया जाएगा, ताकि युवाओं को इस जहर से बचाया जा सके।
