कोतवाली पुलिस ने महिला से पर्स व मोबाइल छीनने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता सीमा खेतवाल
दिनांक 21.04.2025 को वादिनी दीपा आर्या, निवासी कर्मी कपकोट हाल निवासी ठाकुरद्वारा वार्ड बागेश्वर ने कोतवाली में आकर करन कुमार पुत्र श्री प्रकाश राम निवासी भतरौला ठाकुरद्वारा बागेश्वर द्वारा स्वयं का पर्स व मोबाईल फोन छीन लेने व गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए )पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में कोतवाली बागेश्वर में करन कुमार उपरोक्त के विरुद्ध *मु0अ0सं0-30/25, धारा 309(4)351(3)/352 BNS पंजीकृत कर मौके से भागे उपरोक्त अभियुक्त की तलाश हेतु टीम गठित की गयी ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त करन कुमार, उम्र 23 वर्ष उपरोक्त को आज दिनांक 21.04.2025 को गिरफ्तार किया गया एवं महिला से लूटी गयी नकदी 3500/-, वादिनी का आधार कार्ड व मोबाईल फोन बरामद किया गया ।
