एसपी बागेश्वर के निर्देश पर नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, एक गिरफ्तार
संवाददाता: सीमा खेतवाल
बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन में, जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस टीम ने एक दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने के आरोप में दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है।
वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के निर्देशानुसार और क्षेत्राधिकारी बागेश्वर श्री अजय लाल शाह के पर्यवेक्षण में, कोतवाली बागेश्वर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 07 जुलाई 2025 को त्यूनेरा गधेरा के पास कार्रवाई की।
इस दौरान, महेश चंद्र चौबे (पुत्र श्री भवानी दत्त चौबे, उम्र 49 वर्ष, निवासी मनकोट बागेश्वर) को अपनी कपड़े सिलाई और चाय की दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाते हुए पाया गया। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त महेश चंद्र चौबे के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में FIR NO 49/25 U/S 60/21 Ex Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

